Manufacturer of Isolators / Stockiest of Over Head Line Materials / Govt Contractors.

Balaji Engineers - Manufacturer of Electrical Equipments and Government Licensed Electrical Contractor in  Maharashtra, Karnataka, Goa, India
  • Behind Kolhapur Axle,

  • M.I.D.C., Shiroli, Kolhapur

Balaji Engineers - Manufacturer of Electrical Equipments and Government Licensed Electrical Contractor in  Maharashtra, Karnataka, Goa, India

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

नमस्कार , हम इस INFORMATIVE मे व्हिडिओ देखेंगे की LIGHTNING क्या होती है ? उससे अपनी प्रॉपर्टी को SAFE रखने के लिए कोणसे प्रयास किये जाने चाहिए , हम इस ELECTRICAL BLOG मे पहिले देखेंगे की आस्मानी बिजली , यानी LIGHTNING क्या है ? और ये कैसे IMPACT करती है ? उसके बाद मे देखेंगे की LIGHTNING से बचने के कोणसे उपाय करना चाहिये जिससे अपनी प्रॉपर्टी को SAFE किया जा सके .

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

हमें पहले LIGHTNING के बारे में जाणना होगा और यह जानने के लिए , हमें प्रकृति में मौजूद दो तरह के चार्जेस के बारे में जानना होगा , पॉजिटिव चार्ज और निगेटिव्ह चार्ज . दोनो ये OPPOSITE होणे के कारण यह दोनों एक दूसरे को ATTRACT करने की कोशिश करते हैं . बादलों मे पॉजिटिवली और निगेटिव्हली CHARGED पार्टीकल होते है जो कि एक दूसरे को बैलेंस करते हैं.

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

अब एक स्थिती निर्माण होती है ,उग्रता.. इसके के द्वारान ये एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और बादलों के किनारो ऊपर जमा हो जाते हैं. अब इस समय उनका एक दुसरोंका ATTRACT करना ये जोर पकडता हैं और इसी वजह से डिस्चार्ज होता है जो LIGHTNING को जन्म देता है .

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

ये जो डिस्चार्ज होता है वह तीन प्रकार का होता है , देखते है तीन प्रकार पहिला है ..

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

पहला है जब बादल एक दुसरे को RUB करते है यांनी घर्षण करते है तो उसमे से डिस्चार्ज होता है जो बादल के आंदर ही हे सीमित होता है ,

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

दुसरा होता है जो दो बादलों के बीच होता है जिसे आपने बहुत बार आसमान मे देखा होगा ,

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

और तिसरा सबसे महत्वपूर्ण है जो बादल और जमीन के बीच मे DISCHARGE होता है , चलिये इसे DETAIL मे देखते है , हमने पहले ही देखा है कि बादलों मे पॉजिटिवली और निगेटिव्हली CHARGED पार्टीकल होते है , ये पार्टीकल बादल के विरुद्ध दिशा मे MOVE करते है ,

जसे हम ये SCREEN पर देख सखाते है की पॉजिटिवली CHARGED पार्टीकल उपरी और चले जाते है और निगेटिव्हली CHARGED पार्टीकल निचली POSITION आ जाते है . उसी द्वारान पृथ्वी के पॉजिटिव चार्जेस उपरी सातेह पर आ जाते है . जैसे ही बादल बडे होणे लागतें है तब बादल के निगेटिव्हली CHARGED पार्टीकल और पृथ्वी के पॉजिटिवली CHARGED पार्टीकल के बीच मे बडा DISCHARGE होता है जिसे हम आस्मानी बिजली यानी LIGHTNING कहते है .

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

ये जो स्थिती है जिसमे बादल और जमीन के बीच मे DISCHARGE होता है , जो कई बार बहुत ही घातक हो सकती है, जो पृथी पर मौजुत संपत्ती और कई बार तो मनुष्यप्राणी इनको भी नुकसान पाहुचता सकती है .

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

इस आस्मानी संकट पर कई सालो की रिसर्च (RESEARCH) होई है और आज भी रिसर्च चालू है , इसमे एक COMMON FINDING निकाल कर आया है की LIGHTNING DISCHARGE के TIME उसे INTRUPT करके GROUND PATH दिया जाय तो उसकी दाहकता कम हो जाती है . आजतक ढुंडे गये उपाय ये 100 % PROTECTION की गॅरेन्टी नही देते लेकिन संपत्ती और मनुष्यप्राणी इनको SAFEGARD करणे मे काफी हाद तक सफल रहे है.

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

ये आस्मानी संकट हम नही रोख सकते लेकिन कुछ उपाय करणे की कोशिश कर सकते है . LIGHTNING DISCHARGE ये उंची इमारत जैसे RESIDENTIAL BUILDING , COMMERCIAL BUILDING ,INDUSTRIAL BUILDING , INDUSTRIAL CHIMNEY ,AIRPORTS , HOSPITAL , HOTELS , SOLAR ROOF TOP BUILDING और ELECTRICAL INFRASTRUCTURE इनको जादातर नुकसान पोहचता है , LIGHTNING से EXTERNAL नुकसान के साथ INTERNAL नुकसान भी कई जगह देखा गया है जिसमे INTERNAL ELECTRICAL और ELECTRONICS APPLIANCES इनका काफी बडा नुकसान होता है .

क्या LIGHTNING से आपकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है ?

अभी तक हमे देखा की आस्मानी संकट LIGHTNING DISCHARGE ये किस तरह से तयार होता है , चलो बढते है इसके PROTECTION SOLUTION के बारे मे .
PROTECTION SYSTEM में तीन ELEMENTS बहुत IMPORTANT होते है .

पहिला है AIR TERMINAL

दुसरा है DOWN CONDUCTOR

तिसरा है EARTHING ELECTRODE

LETS SEE EACH POINT IN DETAIL

AIR TERMINAL

COPPER SPIKE AIR TERMINAL (LIGHTNING ARRESTER) के बारे देखते है, AIR TERMINAL ये COPPER SPIKE होता है जिसे बहुत सालो से ऐसे LIGHTNING INTERRUPTER के रुप मे काफी जगह पर USE किया जाता है , 0.5 मीटरसे 1. 0 मीटर तक इस्तीमल किया जाता है .

COPPER SPIKE AIR TERMINAL (LIGHTNING ARRESTER)

COPPER SPIKE AIR TERMINAL (LIGHTNING ARRESTER)


AIR TERMINAL का दुसरा DEVICE देखतें है , ESE LIGHTNING ARRESTER यानी EARLY STREAMER EMISSION ARRESTER , ये SYSTEM LATEST माना जाता है.

ESE LIGHTNING ARRESTER

ESE LIGHTNING ARRESTER

इसमे AIR TERMINAL होता है, जिसे IONIZING ROD भी कहते है , इसे BUILDING कीं TOP POSITION पर INSTALL किया होता है, जैसे ही WEATHER खराब होता हैं तो ये SELF CHARGED हो जाता है और आसमान के निगेटिव्हली CHARGED पार्टीकल को जमिनसे पॉजिटिवली CHARGED पार्टीकल PROVIDE कर के LIGHTNING को जमीन मे GROUND करणे मे मदत करता है ताकी इसके RADIUS मे आ रही सभी सम्पन्ति को आस्मानी संकट से बाचया जा सके.ESE LIGHTNING ARRESTER के साथ LIGHTNING COUNTER भी जोडा होता है जो NUMBER OF LIGHTNING STRICKED इसकी जाणकारी देता है .

ESE LIGHTNING ARRESTER (EARLY STREAMER EMISSION ARRESTER )

ESE LIGHTNING ARRESTER (EARLY STREAMER EMISSION ARRESTER )

ESE LIGHTNING ARRESTER COUNTER

ESE LIGHTNING ARRESTER COUNTER


अब बढते है तिसरे प्रकार के और जो AIR TERMINAL ये ELECTRICAL INFRASTRUCTURE की LIGHTNING से रक्षा करणे के लिये LIGHTNING ARRESTER बिठाये जाते है जो DISTRIBUTION TYPE और SUBSTAION TYPE मे आते है ,

CLASS I ,II & III इस CATAGARY उनको FURTHER DIVIDE किया जाता है , LIGHTNING ARRESTER ये हर एक DOUBLE POLE STRUCTURE पर INDUSTRIAL HT LT CONSUMER PREMISES मे TRANSMISSION LINE के उपर और SUBSTATION मे बिठाये जाते है , LIGHTNING DISCHARGE का बहुत बडा खतरा TRANSMISSION AND DISTRIBUTION SYSTEM को होता है , इनके SEFTY का खयाल रखणा ये बहुत जरुरी होता है . अगर बिजली TRANMISSION LINE पर गिरती है तो उसे TRAVAL करनेका PATH मिल जाता है जिससे ये काफी ताबाही मचा सकती है

LIGHTNING ARRESTER DISTRIBUTION CLASS

LIGHTNING ARRESTER DISTRIBUTION CLASS


DOWN CONDUCTOR OF LIGHTNING PROTECTION

अब हम बढ़ते हैं डाउन कंडक्टर इस पॉइंट की ओर LIGHTNING PROTECTION में सबसे महत्वपूर्ण होता है वह है कंडक्टर क्योंकि जब आसमानी बिजली गिरती है तो उसे ग्राउंड करने का महत्वपूर्ण काम यह इस डाउन कंडक्टर से किया जाता है . आसान भाषा में समझे तो डाउन कंडक्टर है कोई भी कंडक्टर होता है जो एल्युमिनियम ,कॉपर , HOT-DIP GALVANIZED STEEL (GI) इन रूप में स्ट्रिप STRIP या WIRE के टाइप में ज्यादातर USE किया जाता है. कॉमन प्रैक्टिस में जहां बिल्डिंग पर बहुत सारे कॉर्नर ELEVATION मौजूद होते हैं वहां COPPER CABLE USE की जाती है और बहुत जगह GI STRIP का भी उपयोग किया होता है. नॉर्मली 100 SQMM COPPER CABLE केबल का उपयोग किया जाता है . डाउन कंडक्टर को प्लांनिंग करते समय अच्छा कंडक्टर पाथ प्रदान कर सके इसका ख्याल रखना बहुत जरुरी है . डाउन CONDUCTOR यह AIR TERMINAL में अच्छी तरह से LUGGING किया होता है और जमीन में इरेक्ट किए अर्थिंग इलेक्ट्रोड को दूसरी छोर से LUGGING किया होता है यह प्रॉपर टाइटनिंग (TIGHTNING ) होना बहुत जरूरी होता है .

EPOXY  INSULATORS SUPPORTS

डाउन CONDUCTOR यह BUILDING को या BUILDING के पार्ट को डायरेक्टली संपर्क में ना आए इसका ख्याल रखना पड़ता है इसके लिए EPOXY INSULATORS SUPPORTS यह काम में लिए जाते हैं.

लाइटनिंग प्रोटक्शन सिस्टम डिजाइन करते समय कंडक्टर ये बिना फोल्ड (FOLD) किए जमीन तक पहुंचाई जाए इसका ख्याल रखना पड़ता है. डाउन CONDUCTOR ये BIMETALIC यानी दो अलग-अलग मेटल के कंडक्टर को जोड़ बनाकर लगाना यह घातक हो सकता है.

EPOXY  INSULATORS SUPPORTS

EPOXY INSULATORS SUPPORTS


EARTHING ELECTRODE

अब बढ़ते हैं सबसे महत्वपूर्ण एलिमेंट पर जो है EARTHING ELECTRODE. यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो भी करंट एअर टर्मिनल द्वारा रूट किया जाएगा उसे SAFE जमीन के अंदर पहुंचाना बहुत जरूरी होता है एक काम एक काम EARTHING ELECTRODE द्वारा परफॉर्म किया जाता है .एक्सेसिव करंट (EXCESSIVE CURRENT) को GROUND करने के लिए EARTHING ELECTRODE यह सही रूप से अलर्ट रहना यानी सूस्थिति में रहना बहुत ही जरूरी हो जाता है. EARTHING ELECTRODE का हेल्दीनेस (HEALTHINESS) उसके ओहमिक (OHEM ) VALUE RESULT पर काउंट (COUNT ) किया जाता है , BELOW 5 ओहम (OHEM ) RESULT यह अपेक्षित होते हैं.

PERFECT EARTH ELECTRODE

PERFECT EARTH ELECTRODE

BALAJI ENGINEERS KOLHAPUR यह PERFECT EARTH ELECTRODE इस BRAND के TECHNICAL HONEST EARTHING ELECTRODE MANUFACTUERING करता है जो INDUSTRIES में HOSPITAL SPINNING MILLS ,FOUNDY , TRANSMISSION NETWORK ,DISTRIBUTION NETWORK इन सभी में LOW OHOMIC VALUE RESULT के कारण बड़े विश्वास के साथ इस्तेमाल किया जाता है.

PERFECT EARTH ELECTRODE

PERFECT EARTH ELECTRODE के ऊपर हमारा एक INFORMATIVE VIDEO भी है जिसे आप इस लिंक HTTPS://YOUTU.BE/Z_6FBIW0124 द्वारा CLICK करके देख सकते हैं . PERFECT EARTH ELECTRODE यह HYDRO SCOPIC PARTICAL मिश्रित CHEMICAL COMPUND से बना है जिसमें ग्रेफाइट पार्टिकल ,कार्बन पार्टिकल इनके साथ 8 विभिन्न CHEMICAL कंपोज का मिश्रण होता है.

PERFECT EARTH ELECTRODE यह जमीन में जाकर अपने साथ MOISTURE CONTENT बनाए रखता है जिसके कारण LOWEST और CONSISTANT EARTH RESULT यह पाए जाते हैं जो इस पूरे SYSTEM को बहुत ही मददगार साबित होते हैं एक HEALTHY EARTHING होना इस पूरी सिस्टम को सफल बनाता है. EARTH ELECTRODE को प्रॉपर WATER ARRENGMENT करना यह बहुत जरूरी है. DOWN CONDUCTOR टाइटली EARTH ELECTRODE को लगाना चाहिए ताकि प्रॉपर्ली CURRENT ग्राउंड हो सके. हर 6 महीने मैं अर्थिंग को अर्थ INHANCE COMPUND डालकर मेंटेनेंस कर लेना चाहिए .

PERFECT EARTH ELECTRODE

Safety Precautions During Lightning

WHEN YOU SEE LIGHTNING IN THE SKY AND YOU ARE OUTSIDE

GET INSIDE A HOME OR LARGE BUILDING

STAY AWAY FROM TALL TREES OR ANY OTHER TALL OBJECTS

STAY AWAY FROM WATER AND WET ITEMS

INSIDE A HOME, AVOID USING THE TELEPHONE

STAY AWAY FROM WINDOWS AND DOORS

AVOID OPEN FIELDS, THE BEACH, OR A BOAT ON THE WATER

DON’T ENTER IN ELECTRICAL SUBSTATION WITHOUT SAFETY PRECAUTIONS

DO PROPER EARTHING TO ISOLATOR AFTER OPERATING

AVOID MOVEMENT UNDER OVERHEAD DISTRIBUTION AND TRANSMISSION LINE


BALAJI ENGINEERS KOLHAPUR यह ISO 9001 : 2015 सर्टिफाइड कंपनी है. ELECTRICAL EQUIPMENT MANUFACTUERING , SUPPLY और CONTRACTING इन क्षेत्र में 2004 से कार्यरत है, BALAJI ENGINEERS यह PERFECT EARTH ELECTRODE इस TECHNICALY HONEST EARTHING ELECTRODE के भी निर्माता है, इसके साथ ही BALAJI ENGINEERS ये LIGHTNING PROTECTION DESIGNING और ERECTION करने का काम करती है. BALAJI ENGINEERS IS SUPPLERS OF COPPER SPIKE LIGHTNING ARRESTER, DEALERS OF WELL KNOWN BRANDS IN INDIA OF ESE LIGHTNING ARRESTERS IN 30 METERS, 60 METERS , 90 METER VERIENT , WE ARE STOCKIEST OF GI EARTHING STRIP , COPPER EARTHING STRIP AND SUPPLIERS OF POLYCAB MAKE COPPER CABLES , ALLUMINIUM CABLES AND EPOXY INSULATORS .ADDITION TO THIS ESE LIGHTNING PROTECTION SURVEY AND DESIGNING और SOLUTION PROVIDER है , इन सभी PRODUCT और SERVICES के लिए आप हमारे मार्केटिंग टीम को CONTACT कर सकते हैं फोन नंबर है 9822373222 ALSO VISIT OUR WEBSITE WWW.BALAJIENGINEERS.IN

Our Products

Services We Offer

We Deal In

Dealer Supplier Huphen Kolhapur
Dealer Supplier Huphen Kolhapur
Dealer Supplier Polycab Wires Cables Kolhapur
Dealer Supplier Kolhapur
Dealer Supplier Raychem RPG Kolhapur
Dealer Supplier Bajaj
Dealer Supplier Crompton Greaves
Dealer Supplier ABB Kolhapur
Dealer Supplier Manisha Engineering Pvt Ltd. Kolhapur
Dealer Supplier Kirloskar Kolhapur
Dealer Supplier Huphen Kolhapur
Dealer Supplier Finolex Kolhapur
Dealer Supplier JVS Electronics Kolhapur
Dealer Supplier DG Kolhapur
Dealer Supplier Atlanta Electrical Kolhapur
Dealer Supplier Densons Kolhapur
Dealer Supplier HTS Kolhapur
Dealer Supplier Elster Kolhapur
Dealer Supplier DG Kolhapur
Dealer Supplier Atlanta Electrical Kolhapur
Dealer Supplier Densons Kolhapur